Fixed Deposit Account online खोले और पैसे करे घर बैठे डबल, ये हैं आसान तरीका | FD अकॉउंट क्या है | कितने टाइम तक अपने पैसों की FD करा सकते है | Fixed Deposite Account के फायदे | FD account से पैसे डबल कैसे करें
दोस्तों हर कोई अपनी सैलरी में से अपना थोड़ा पैसे बचाना चाहता है और उसे कही स्टोर करके रखना चाहता है जिससे वो पैसे बाद में मुश्किल समय में काम आ सके। हर कोई चाहता है की उसका एक FD अकाउंट हो। ताकि वह बैंक में पैसे तो रखे लेकिन उसका रिटर्न ज्यादा मिले l तो अगर आप भी अपने पैसे डबल करने की सोच रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही है l
Fixed Deposit Account online
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में FD अकाउंट के बारे में जानेंगे। आज हम जानेंगे की FD अकाउंट क्या होता है और इसके क्या फायदे है। यदि आप भी Fixed Deposit Account online खुलवाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले ये जानना ज़रूरी है कि Fixed Deposit Account क्या होता है, तभी तो आप अपने पैसे बेहतर तरीके से रख सकेंगे l
FD अकॉउंट क्या है
दोस्तों FD अकाउंट का पूरा नाम Fixed Deposit है इसका मतलब आपके पास एक ऐसा अमाउंट है जिसको आप एक जगह फिक्स रखना चाहते हो या कुछ समय के लिए स्टोर करके रखना चाहते हो। आज के समय में भारत में कई ऐसे बैंक है जहाँ आप अपने पैसे को फिक्स डिपॉजिट कर सकते है । FD अकाउंट में आप ज्यादा से ज्यादा 1500000 /- तक की राशि फिक्स कर सकते है।
कितने टाइम तक अपने पैसों की FD करा सकते है
यह बहुत से यूजर्स के मन में होता है कि कितने टाइम तक अपने पैसे फिक्स करके रख सकते है। तो दोस्तों आपको हम बता दे कि आप अपने FD को किसी भी अकाउंट में मैक्सिमम 10 साल और मिनिमम 7 दिनों के लिए रख सकते है। इसके अलावा आप एक से ज्यादा FD account खुलवा सकते हैं l और अब तो अधिकांश बैंक में FD account online ही खोले जाते हैं l तो ये चीज़ भी आप try कर सकते हैं l
- Credit card se paise kaise kamaye
- जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवाएं 2023 Top 5 Bank
- Savings Account vs Current Account in Hindi
Fixed Deposite Account के फायदे
- FD करवाने से पहला फायदा ये है की आप इसके बदले लोन ले सकते है। कभी-कभी ऐसा होता है की पैसो की अचानक जरूर पड़ जाती है और आप FD नहीं तुड़वाना चाहते, ऐसे में आप जिस बैंक में आपकी FD है वहै से FD के बदले में लोन ले सकते है। आमतौर पर ये लोग आपकी FD का 90% मिल सकता है। आपको बता दे की लोन का ब्याज FD का 1% ज्यादा होता है
- यदि आप FD करवाते हो तो इसका आपको ब्याज भी मिलता है और ये ब्याज दर फिक्स रहता है मतलब अगर कभी ब्याज दर कम या ज्यादा हो जाये तो इससे आपको मिलने वाले ब्याज में कोई फर्क नहीं पड़ेता । आपको पहले जितना ब्याज मिलता था ब्याज दर की गिरावट में भी आपको उतना ही ब्याज मिलेगा।
- FD को देश में सबसे ज्यादा रिस्क फ्री निवेश ऑप्शन मन जाता है क्यूंकि इसमें RBI की निगरानी रहती है। FD एक बहुत अच्छा सेफ ऑप्शन माना जाता है।
- इसमें बहुत सारे निवेश के ऑप्शन मिल जाते है। आप अपने समय के मुताबिक FD करवा सकते है। SBI मिनिमम 1000/- तक की FD करवाता है।
- यदि आपको बिच में कभी पैसो की जरूरत पड़ जाये तो आप बिच में भी पैसे विद्ड्रॉअल कर सकते है परन्तु इसके लिए आपको इसका कुछ चार्ज देना पड़ता है।
FD account से पैसे डबल कैसे करें
दोस्तों FD Account खुलवाने का एक और सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हम अपने जमा किए हुए पैसे को डबल भी कर सकते हैं l अब आप जानना चाहते होंगे कि आखिर किस प्रकार हम ₹10000 की एफडी पर आकर उसे ₹20000 प्राप्त कर सकते हैं, तो दोस्तों पैसे डबल होने के लिए इंटरेस्ट रेट भी निर्भर करता है l समानता सभी बैंक में एफडी अकाउंट खुलवाने के बाद लगभग 8 से 10 साल के भीतर आपके पैसे डबल हो जाते हैं l
मान लीजिए आप ने ₹500000 की FD कराई और आप 10 साल बाद उसे निकालते हैं तो आपको ₹500000 बढ़ाकर दिया जाता है l इसके अलावा आप RD Account भी खुलवा सकते हैं, जिसमें आप बिजी के रूप में पैसे जमा करते हैं l यह पैसे हर महीने आपको जमा करना होता है l परंतु RD के मुकाबले में FD में ज्यादा पैसे बढ़कर मिलते हैं l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |