Fssai Licence kaise banaye | MP Meat Certificate kaise banaye | मांस बेचने वाला प्रमाण पत्र कैसे बनाये | मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश | फ़ूड रिटेलर शॉप के लिए लाइसेंस कैसे बनाये
दोस्तों अगर आपकी भी मासाहारी की दूकान है और आप अपने शॉप में मांस बेचते हैं तो आपको मालूम ही होगा कि मध्य प्रदेश शासन ने हाल ही में आदेश जारी किया है कि जिसकी भी मांस/चिकन की दुकान है तो उसे अब अपनी दूकान को सड़क किनारे नहीं बल्कि एक विशेष जगह ले जाना होगा जिसका इंतज़ाम सरकार खुद करेगी इसके अलावा जितने भी लोग मांस अथवा चिकन शॉप चला रहे हैं तो उनके पास फ़ूड सर्टिफिकेट होना ज़रूरी है l तो अगर आप की भी मांस सम्बंधित दूकान है और आप इसके लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l
Fssai Licence kaise banaye
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Fssai Licence kaise banaye | फ़ूड रिटेलर शॉप के लिए लाइसेंस कैसे बनाये | मांस बेचने वाला प्रमाण पत्र कैसे बनाये … दोस्तों हम सभी जानते ही है कि गाड़ी चलाने के लिए हमारे पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद ज़रूरी है लेकिन क्या हम ये जानते है कि जिस चीज़ की हमारी शॉप है उसका भी हमारे पास लाइसेंस होना ज़रूरी है? अगर नहीं तो अब आप सतर्क हो जाए और आगे आने वाली परेशानी से बचने के लिए अभी अपने शॉप के लिए फ़ूड लाइसेंस/Fssai लाइसेंस बनवाए ऑनलाइन जिसकी प्रक्रिया हमने आर्टिकल में बताई है l
मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश
दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं तो आपको मालूम ही होगा कि हाल ही में मध्य प्रदेश के नए मुख्य मंत्री मोहन यादव ने एक आदेश जारी किया है जो चिकन शॉप को लेकर निर्देश दिए हैं l आदेशानुसार प्रत्येक मांस दूकानदार अब सड़क पर मांस नहीं बेचेंगे बल्कि उनके शॉप के लिए अलग से शासन इन्तेजाम करेगा और ये दुकानें अब रोड के अन्दर साइड होंगी साथ ही प्रत्येक दूकानदार के पास बीफ सर्टिफिकेट/फ़ूड सर्टिफिकेट होना चाहिए वरना बाद में उसे परेशानी होगी l
MP Meat Certificate kaise banaye overview
Topic | Fssai Licence kaise banaye |
Organization | FSSAI |
Article type | Certificate |
Document | Food Certificate |
Issued by | FSSAI |
Food type | Meat/Chicken |
Apply mode | Online |
Application fees | 500/- |
Requirements | Please read article carefully |
Official website | foscos.fssai.gov.in |
फ़ूड रिटेलर शॉप के लिए लाइसेंस कैसे बनाये
दोस्तों आपकी खाद्य सम्बंधित कोई भी दूकान हो जैसे मिठाई की, फल की, नमकीन/किराना मसाला/गोश्त/मांस/चिकन इत्यादि की तो आपको अपनी शॉप के लिए फ़ूड लाइसेंस ज़रूर बनवाना चाहिए चाहे आप खुद ही इसे बनाते हो या बेचने के लिए लाते हों या फिर स्टॉक करते हों, सभी मामले में आपको फ़ूड शॉप के लिए लाइसेंस बना लेना चाहिए ताकि नियमानुसार आपको भविष्य में कोई भी दिक्कत-परेशानी न आए l
मांस बेचने वाला प्रमाण पत्र कैसे बनाये
दोस्तों आपकी दुकान किसी भी प्रकार की हो और आप चाहे प्रोडक्ट को बेचें या स्टॉक करें लेकिन अगर वो खाने-पीने की चीज़ों से सम्बंधित है तो आपको Food Licence ज़रूर बना लेना चाहिए l आइये जानते है कि Fssai Licence kaise banaye :
- Fssai licence बनाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट Foscos.fssai.gov.in पर आना है
- उसके बाद Dashboard में आपको Apply for New License/Registration पर क्लिक करना है
- अब General वाले बॉक्स पर क्लिक करें
- अब आपको अपने राज्य/State का चयन करना है
- अब आपको अपने Business के अनुसार दिए गए ऑप्शन में से किसी एक को चुनना है
- इसके बाद आपको अपनी सालाना कमाई के अनुसार ऑप्शन का चयन करना है
- अगर आपकी कमाई 12 लाख रूपये के आस-पास है तो 3rd वाले ऑप्शन को चुनें
- अब आपको Click here to Proceed पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने Application form खुल जाएगा
- Designation में आपको अपनी टीम या वर्कर्स के अनुसार ऑप्शन का चयन करना है
- फिर अपने शॉप के एड्रेस के अनुसार आपको पता भरना है
- अब आपको Contact details जैसे मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी वगैरा भरना है
- इसके बाद आप जितने साल के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं उतने साल का चयन करें
- अब आपका जो भी फ़ूड प्रोडक्ट है उसका चयन करें
- अगर आप 2 या इससे ज्यादा चीज़ों को बेचते हैं तो Save & Add पर क्लिक करें
- जब से आपने दुकान खोली है उस तारीख को भरें
- फिर आप पानी जिस नल से भरते हैं उसके अनुसार Public/Private/Others में से कोई एक का चयन करें
- अब Save & Next पर क्लिक करें
- अब Proceed पर क्लिक करें
- अब आपके सामने Sign up page खुलेगा
- इसमें आपको अपनी बेसिक जैसे – Mobile number; email ID; Password भरना है
- अब कैप्चा भरें
- अब Submit पर क्लिक करें
- अब आपने सफलतापूर्वक Sign up details भर दी है
- आपको Login ID दी जाएगी इसे नोट करें
- अब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना है जिसका साइज़ 5 MB से कम होना चाहिए और JPEG/JPG/PD/PNG फॉर्मेट में होना चाहिए
- आपको केवल फोटो अपलोड करना है
- Identity Proof के लिए आप आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासबुक/राशन कार्ड इत्यादि में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं
- इसके बाद डिक्लेरेशन को टिक करना है
- फिर पेमेंट के लिए Online payment through RazorPay को चुनें
- यदि आपके पास GST नंबर है तो भरें अथवा आगे बढें
- अब Preview Application पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको अच्छी तरह से फॉर्म में भरी गई जानकारी को जांच करना है
- अब Pay बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करें
- अब आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करें
- अब Proceed पर क्लिक करें
- अब पेमेंट आप चाहे तो डेबिट कार्ड से, नेट बैंकिंग से या UPI के ज़रिये कर सकते हैं
- सफलतापूर्वक पेमेंट होने के बाद आपके सामने फीस क्लिप खुलेगी
- Print पर क्लिक करके इसे save कर लें
- Receipt में दिए गए Reference Number को अच्छे से कही नोट कर लें
- दोस्तों अब आपने सफलतापूर्वक FSSAI Certificate के लिए आवेदन कर दिया है l
FSSAI License fees kitni hai
दोस्तों जब आप Fssai Licence/Meat Certificate , मांस बेचने वाला प्रमाण पत्र/फ़ूड रिटेलर शॉप के लिए लाइसेंस बनाते है तो आपको इसकी फीस भी देनी होती है l आपको बता दें कि Fssai Licence के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क लिया जाता है l आप FSSAI License अधिकतम 5 साल के लिए बना सकते हैं इसके बाद renew भी कर सकते हैं l
फ़ूड रिटेलर शॉप प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़
दोस्तों FSSAI License के तहत आप फ़ूड सर्टिफिकेट बनाते हैं तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज़ की ज़रुरत होगी जैसे –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Fssai Licence kaise banaye | MP Meat Certificate kaise banaye | मांस बेचने वाला प्रमाण पत्र कैसे बनाये … उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप भी अपनी दुकान के लिए लाइसेंस बना सकेंगे l इसी प्रकार के लाइसेंस/सर्टिफिकेट सम्बंधित जानकारी पाने के लिए हमसे जुडें l
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |