IRCTC railway Ticket खुद करें बुक, | बिना रेलवे स्टेशन जाये घर बैठे टिकेट बुक कैसे करें | Mobile se Railway Ticket Book kaise kare | Vande Bharat ticket Book online | IRCTC ticket ke liye Registration kaise kare
रेलवे को भारत की जीवन रेखा कहा जाता है। रेलवे हर दिन सैकड़ों ट्रेनों चलाता है, जिससे लाखों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग की सुविधा दी है। दोस्तों आप सब ट्रेन यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको ट्रेन टिकट बनाना भी आसान होगा। लेकिन आप शायद स्टेशन जाकर, लाइन में खड़े होकर, एक फॉर्म हाथ में लेकर घर का काम छोड़कर ट्रेन टिकट बुक करते होंगे।
Mobile se Railway Ticket Book kaise kare
रेलवे टिकट बुकिंग करने के लिए एक समय था जब हमें रेलवे स्टेशन में ट्रैन की टिकट लेने के लिए खिड़की पर घंटों खड़े रहना पड़ा था। लेकिन, समय के साथ, रेलवे ने भी नई तकनीक को अपनाया। अब अधिकांश लोग ऑनलाइन रेल टिकट खरीदते हैं। रेलवे को देश की जीवन रेखा कहा जाता है। हर दिन लाखों लोग ट्रेन से ट्रेवल करके एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचते हैं।
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की बिना रेलवे स्टेशन जाये आप घर बैठे ट्रैन की टिकट कैसे बुक कर सकते है। IRCTC ऐप का उपयोग करके इतने सारे यात्रियों के टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप ट्रेन टिकट बुकिंग के कुछ आसान कदमों को पूरा कर सकते हैं।
Mobile se Railway Ticket Book kaise kare overview
Topic | Mobile se Railway Ticket Book kaise kare |
Organization | Indian Railway Catering and Tourism Corporation |
Article type | Ticket Booking |
Process | Online |
Charge | Depend on Distance |
Official website | www.irctc.co.in |
IRCTC ticket ke liye Registration kaise kare
दोस्तों रेलवे टिकेट बुक करने के लिए आप ऑनलाइन प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको IRCTC में टिकेट बुक करने के लिए अकाउंट/रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका प्रोसेस नीचे बताया गया है :
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में IRCTC Rail Connect App install करें
- इसके बाद aap खोलें फिर लॉग इन बटन पर क्लिक करें
- अब आपको Register User पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड एवं नाम दर्ज करना है
- जन्मतिथि और जेंडर सेलेक्ट करने के बाद India सेलेक्ट करें
- अब पूछी गई बेसिक जानकारी को भरें
- फिर Next पर क्लिक करें
- अब आप Sign in पेज पर जाएँगे जिसमे आपको User name & Password दर्ज करना है
- फिर कैप्चा भरने के बाद Login पर क्लिक करें
- अब आपको Pin बनाना है ताकि जब भी aap इस्तेमाल करें तो केवल पिन डालकर ही लॉग इन हो सकें
- 4 डिजिट का पिन डालें फिर Submit पर क्लिक करें
- दोस्तों अब आपने सफलतापूर्वक IRCTC app में रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अब आप आसानी से रेलवे टिकेट बुक कर सकते हैं l
बिना रेलवे स्टेशन जाये घर बैठे टिकेट बुक कैसे करें
दोस्तों जब आप IRCTC रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो उसके बाद App आपको खोलना है फिर नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करना है
- App में आपको कई सारी सर्विसेज मिलती है आपको Book Ticket वाले आप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार ट्रेन खोजना है जैसे तारिख और कोच प्रकार को सेलेक्ट कर सकते हैं
- ध्यान रहे कि From में आपको उस रेलवे स्टेशन को सेलेक्ट करना है जहाँ से आप सफ़र शुरू करेंगे और To में आपको उस स्टेशन का चयन करना है जहाँ आप पहुंचना चाहते हैं l
- फिर Search Trains पर क्लिक करें
- इसके बाद जब आप कोई ऑप्शन सेलेक्ट कर लेंगे तो आपको रेलवे टिकेट का चार्ज मालूम हो जाएगा
- अब Passenger Details पर क्लिक करें
- अब आपको अगर और भी पैसेंजर जोड़ना है तो Add Passenger पर क्लिक करें
- इसके बाद Review Journey Details पर क्लिक करें
- अब आपको टिकेट शुल्क का भुग्तान करना है
- Captcha भरने के बाद Proceed to Pay पर क्लिक करें
- जैसे ही आप सफलतापूर्वक भुगतान कर देंगे तो आपकी टिकेट खुल जाएगी
- अब आप चाहें तो इस टिकेट को Whatsapp या अन्य प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं
तो दोस्तों इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे रेलवे टिकेट बुक कर सकते हैं l यदि आपको टिकेट बुक करने में कोई भी परेशानी आती है तो कमेन्ट करें हम आपको ज़रूर solution प्रोवाइड करेंगे l
- बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें
- Affidavit kaise banaye | शपथ पत्र कहां बनता है
- Mobile se passport size photo kaise banaye
IRCTC वेबसाइट पर बुकिंग कैसे करें
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- यहाँ आप Select Your Ticket पर क्लिक करें।
- फिर बोर्डिंग और डेस्टिनेशन पता भरें और आपकी यात्रा की तिथि चुनें।
- फिर Travelling Class चुनें।
- इसके बाद आपको ट्रेन विकल्प को चुनना होगा ।
- फिर आप Book Now पर क्लिक करें और यात्रियों की जानकारी भरें।
- आगे CAPTCHA कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि से टिकट खरीदें।
- इसके बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी और आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ एक मैसेज भेजा जाएगा।
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन रेलवे टिकेट बुक कर सकते हैं l IRCTC railway Ticket खुद करें बुक, नहीं लगेगा चार्ज | बिना रेलवे स्टेशन जाये घर बैठे करें टिकेट बुक | Mobile se Railway Ticket Book kaise kare | Vande Bharat ticket Book online | IRCTC ticket ke liye Registration kaise kare उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप भी आसानी से किसी भी रेल यात्रा के लिए टिकेट बुक कर सकते हैंl
FAQs – Mobile se Railway Ticket Book kaise kare
किन परिस्थिति में ई-टिकट इनवैलिड होता है?
कंफर्म टिकट अक्सर बुक नहीं होता। ऐसी स्थिति में ऑनलाइन वेटिंग ई-टिकट इनवैलिड हो जाता है। आप वेटिंग ई-टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते क्योंकि रेलवे टिकट नहीं होने पर खुद ब खुद उसे कैंसिल करता है।
IRCTC पर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के क्या लाभ हैं?
आइये जानते है IRCTC में ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग करने के क्या लाभ हैं:
1) यदि आप IRCTC से ऑनलाइन ट्रेन टिकट खरीदते हैं तो आप अपने सबसे मूल्यवान पैसे, समय को सुरक्षित रखेंगे. आपको ट्रेन स्टेशन से दूर जाना नहीं पड़ेगा और आप घर बैठे IRCTC से ट्रेन टिकट खरीद सकते हैं।
2) दूसरी बात यह है कि आपके स्टेशन जाने का खर्च बच जाएगा।
3) आपको बता देता हूँ कि आपको घंटों तक स्टेशन पर जाकर लाइन पर लगना नहीं पड़ता।
जैसा कि आप जानते हैं कि लाइन में खड़े रहने पर पैर दुखते हैं या फिर किसी को बताओ कि मैं लाइन में थोड़ी देर खड़े रहूँगा। अगर आप IRCTC से ऑनलाइन ट्रेन टिकट खरीदते हैं, तो आप इन सभी समस्याओं से बच जाएंगे।
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |