MP domicile certificate kaise banaye 2023 : मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं <स्थाई निवासी प्रमाण पत्र> लोक सेवा गारंटी मध्य प्रदेश

MP domicile certificate kaise banaye 2023

MP domicile certificate kaise banaye 2023 | मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं | Moolniwasi praman patr kaise banaye | Domicile certificate download kaise kare | स्थाई निवासी प्रमाण पत्र | Apply for Domicile certificate

दोस्तों जिस प्रकार हमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र इत्यादि की दिन-ब-दिन जरूरत होती है, उसी प्रकार मूल निवासी प्रमाण पत्र की भी हमें जरूरत होती है l मूल निवासी प्रमाण पत्र के बिना हम यह नहीं बता पाते कि हम किस राज्य के स्थाई निवासी हैं l हम यहां कब से निवास कर रहे हैं l सरकार जितनी भी योजनाओं का लाभ देती है वह कुछ चयनित राज्यों के लिए ही होती है l कुछ योजनाओं में वही लोग आवेदन कर पाते हैं जो संबंधित राज्य के मूल निवासी हो, और उनके पास मूल निवासी प्रमाण पत्र हो l

तो दोस्तों अगर आप भी जन्म से ही मध्यप्रदेश में पले बढ़े हैं और मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी तो है लेकिन आपके पास कोई ऐसा सबूत नहीं है, तो आपको मूल निवासी प्रमाण पत्र (स्थाई निवासी प्रमाण पत्र) जरूर बनवाना चाहिए l मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं, और हमें यह कैसे प्राप्त होगा, इसके आवेदन में कितने रुपए खर्च होंगे l इन सभी की जानकारी आज के इस आर्टिकल में दी जाएगी, तो आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें l

Table of Contents

Join WhatsApp Chennal Join Now
Join Telegram Group Join Now

MP domicile certificate kaise banaye 2023

आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि MP domicile certificate kaise banaye 2023 : मूलनिवासी प्रमाण पत्र हर किसी के अभिभावकों का होना चाहिए l या हर किसी नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष पार हो चुकी हो’ उसका होना जरूरी है l आज के समय में जितने भी सरकारी योजनाएं हैं उनकी कुछ पात्रता होती है l जिसमें देखा जाता है कि योजना का लाभ ले रहे लाभार्थी किस राज्य से संबंध रखते हैं, यदि हम किसी योजना में अपनी नागरिकता को बताते हैं तो प्रूफ के तौर पर हमें मूलनिवासी प्रमाण पत्र भी देना पड़ता है l विशेष रुप से आज हम आपको मध्य प्रदेश में मूलनिवासी प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया बताएंगे, तो आइए जानते हैं l

MP domicile certificate kaise banaye 2023 overview

TopicMP domicile certificate kaise banaye 2023
Organizationलोक सेवा गारंटी, मध्य प्रदेश
PortalMP e district
StateMadhya Pradesh
Article typecertificte apply
CertificateDomicile certificate
Apply processOnline
Session2023
Chargenill
Approvalwithin 1-2 days
Official websitempedistrict.gov.in
MP domicile certificate kaise banaye 2023

मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं

दोस्तों मूलनिवासी प्रमाण पत्र बनाना काफी आसान है l इसके लिए आप आसपास के किसी भी MP Online Shop या CSC centre जा सकते हैं l या आप चाहे तो घर बैठे ही ऑनलाइन फ्री में Domicile certificate बना सकते हैं l इस पोस्ट में हम आपको मध्यप्रदेश का मूलनिवासी प्रमाण पत्र फ्री में बनाने की प्रक्रिया बताएंगे l यदि आप किसी साइबर कैफे से मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाते हैं तो इसका आपको 150 से ₹200 चार्ज देना होगा, लेकिन हम आपको मुफ्त में मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने का तरीका बताएंगे l

MP domicile certificate kaise banaye 2023
MP domicile certificate kaise banaye 2023

मूलनिवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्रता

दोस्तों हर वह नागरिक यह प्रमाण पत्र बनवा सकता है जो मध्यप्रदेश में स्थाई निवासी के रूप में निवास कर रहा हो, या पहले दूसरे राज्य में रहता था और अब से, मध्यप्रदेश में ही निवास करेगा l इसी के साथ उसकी आयु 18 वर्ष हो l इसकी और भी जो पात्रता है वह नीचे बताई गई है

  1. आवेदक का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
  3. आवेदक के पास कोई ना कोई प्रकार का address proof होना चाहिए

मूलनिवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मूलनिवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिन दस्तावेजों की आपको ज़रुरत होगी उनकी जानकारी नीचे दी गई है l कृपया ध्यान से पढ़ें

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. email id

एक बात का खास ध्यान रखें कि मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र आप ऑनलाइन तभी बनवा सकते हैं जबकि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो l यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तब ऐसी स्थिति में आप घर बैठे मध्यप्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र नहीं बना सकेंगे l

MP Domicile certificate kaise banaye 2023

दोस्तों अगर आप भी मध्यप्रदेश के मूल निवासी है और आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है, तो अब आप भी हमारी तरह घर बैठे मूलनिवासी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l मूलनिवासी प्रमाण पत्र तैयार होकर 2 दिन के अंदर आपको दे दिया जाएगा l मूलनिवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं, इसकी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है –

  1. मूलनिवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना है
  2. उसके बाद Login पर क्लिक करके Login करें
मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
  1. सफलतापूर्वक login करने के बाद डैशबोर्ड में आपको “आवेदन और शुल्क संबंधित जानकारी” के सेक्शन में Onine के सामने दिए गए Apply बटन पर क्लिक करना है
स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  1. अब आपको मूलनिवासी प्रमाण पत्र का चयन करना है
  2. अब आपके सामने मूलनिवासी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुलेगा
  3. सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर डालना है
  4. उसके बाद Get OTP पर क्लिक करना है
  5. आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर ओटीपी भेजा जाएगा, ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन कंप्लीट करें
  6. अब आपको आपने बेसिक जानकारी जैसे अपना नाम, आयु, पता, अभिभावकों की जानकारी, इन सभी की जानकारी भरना है
  7. दिए गए Terms को accept करना है
  8. घोषणा पत्र भरे (हो सकता है कि घोषणा पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर आपको उसे भरना होगा, और उसके बाद अपलोड करना होगा)
  9. फिर submit पर क्लिक करें
  10. अब आपने सफलतापूर्वक मूलनिवासी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है
  11. आपको रजिस्टर क्रमांक को नोट कर के रख लेना है

तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन ही मध्य प्रदेश मूलनिवासी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं l इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है, और ना ही कलेक्ट्रेट ऑफिस के चक्कर लगाने की l इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप के समय की काफी बचत हो जाएगी और आपका काम भी आसान हो जाएगा l

MP e district पर लॉगिन कैसे करें

दोस्तों MP e district portal पर login करने के लिए आपको पहले प्रोफाइल पंजीयन करना होगा l प्रोफाइल पंजीयन करना बहुत आसान है और यह निशुल्क है l मध्यप्रदेश का कोई भी नागरिक इस पोर्टल पर मुफ्त पंजीयन कर सकता है l एमपी e-district पर प्रोफाइल पंजीयन कैसे करें यह जानने के लिए दूसरे आर्टिकल को पढ़ें l

मूलनिवासी प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा

दोस्तों जब आप मूलनिवासी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देंगे, तो आपके आवेदन की जांच की जाएगी ; सभी जानकारी सही होने के बाद आपका मूल निवासी प्रमाण पत्र बना दिया जाएगा, जिसकी जानकारी आपको sms के माध्यम से दे दी जाएगी और Whatsapp नंबर पर आय प्रमाण पत्र का पीडीएफ भेज दिया जाएगा, आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं और उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं l

मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र घर पर कैसे मंगाए

दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी अपने घर पर मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹50 शुल्क देना होगा l अब बात करेंगी घर पर मंगाने के लिए प्रक्रिया क्या है, तो दोस्तों जब आप मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करते हैं, तब आपसे पूछा जाता है कि क्या आप प्रमाण पत्र को घर पर प्राप्त करना चाहते हैं, तभी आपको Box में tick mark करना है l

जैसे ही मूल निवासी प्रमाण पत्र बन जाता है तो उसे स्पीड पोस्ट के जरिए संबंधित पते पर पहुंचा दिया जाता है l मूल निवासी प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी घर तक आने में तकरीबन 2 से 3 हफ्ते लग सकते हैं l बेहतर है कि आप ₹50 खर्च ना करके जो पीडीएफ मिला है उसका प्रिंट आउट निकाल दें, और उसे ही इस्तेमाल करें l

Domicile certificate download kaise kare

दोस्तों जब आप मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर देते हैं तो आपको 1 से 2 दिन का इंतजार करना है l वेरिफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद मूल निवासी प्रमाण पत्र बना दिया जाता है और इसका डिजिटल रूप पीडीएफ फॉर्मेट में आपके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया जाता है l जिसका आप प्रिंट आउट निकाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं l यदि आप डायरेक्ट पोर्टल से मूल निवासी प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो, पोर्टल पर दिए गए ऑप्शन – “आवेदन की स्थिति जानेपर क्लिक करें

Domicile certificate download kaise kare
Domicile certificate download kaise kare

उसके बाद आप पंजीकरण क्रमांक अथवा मोबाइल नंबर डालकर अपने आवेदन की स्थिति भी जान सकते हैं, और आप चाहे तो उस डॉक्यूमेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं l यदि इस संबंध में कोई परेशानी आए तो कमेंट जरूर करें l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MP domicile certificate kaise banaye 2023 / मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र कैसे बनाएं l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी स्वयं ही स्थाई निवासी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करेंगे l यदि आवेदन के समय कोई भी कंफ्यूजन हो तो कमेंट जरूर करें, और इसी तरह की पोस्ट प्राप्त करने के लिए कमेंट करें l

FAQs – MP Domicile certificate kaise banaye 2023

मूलनिवासी प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?

दोस्तों मूलनिवासी प्रमाण पत्र बनने में 1 से 2 दिन का समय लगता है l

क्या हम ऑनलाइन मूलनिवासी प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हां आप mp e district की वेबसाइट पर जाकर मूलनिवासी प्रमाण पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं l

मध्यप्रदेश का आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?

इसके लिए भी आपको बताई गई प्रक्रिया फॉलो करना होगा l मूलनिवासी प्रमाण के बजाय आपको आय प्रमाण पत्र का चयन करना होगा l

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो कैसे आवेदन करें?

इस स्थिति में आपको MP online shop जाकर ही मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाना होगा l

मेरे आधार कार्ड में घर का पता पुराना डाला है, मूल निवासी प्रमाण पत्र में क्या मैं नया पता डलवा सकता हूं?

जी नहीं! मूल निवासी प्रमाण पत्र में वही पता दर्ज किया जाएगा जो कि आधार कार्ड में है l यदि आप नया पता मूल निवासी प्रमाण पत्र में चाहते हैं तो पहले आपको आधार कार्ड अपडेट कराना होगा l आधार कार्ड में आप ऑनलाइन ही घर का पता बदल सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया के लिए दूसरा आर्टिकल पढ़ें l

Telegram GroupClick Here
Right 50 HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *