aadhar card me date of birth kaise change kare | आधार कार्ड में सुधार जन्मतिथि 2024 | Aadhar Card me Date of birth change karne ke liye document | Check aadhaar update status | aadhar card me date of birth kaise change kare 2024 | Aadhar card me dob kaise change kare online | आधार कार्ड में जन्म तारीख सुधारने की प्रक्रिया | change date of birth in Aadhar card without proof
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे aadhar card me date of birth kaise change kare साथ में आधार कार्ड में सुधार जन्मतिथि 2024 के लिए आवेदन कैसे करें और Aadhar Card me Date of birth change karne ke liye document कौन-कौन से लगेंगे l आधार कार्ड में जन्म तारीख सुधारने की प्रक्रिया किस आर्टिकल में आपको बताई जाएगी l
aadhar card me date of birth kaise change kare
अगर आपकी आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत हो चुकी है और आप उसे सुधरवाना चाहते हैं तो यह काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं l आधार कार्ड में जन्मतिथि सही कराने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं l सबसे आसान तरीका है घर बैठे आधार कार्ड में जन्मतिथि सही करना, जो कि हम आपको आज बताने वाले हैं l वैसे तो यह काम आप आधार सेंटर जाकर भी कर सकते हैं, लेकिन वहां आपको काफी इंतजार करना पड़ सकता है और लंबी लाइन में लगना भी पड़ सकता है l
इन सब चीजों से बचने के लिए आप घर ही में आधार कार्ड में सुधार जन्मतिथि 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं l घर कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले, यह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े, ताकि आप एक भी स्टेप को छोड़ ना पाए l आधार कार्ड में सही जन्म तिथि अपडेट करने के लिए आपके पास कोई वैलिड प्रूफ आईडी होना चाहिए, तभी आप घर बैठे आधार कार्ड में जन्मतिथि बदल सकते हैं l
change date of birth in Aadhar card without proof
बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले l अगर आप यह जानना चाहते हैं तो कृपया इस Update Aadhaar card without proof पर जाएं l क्योंकि इस पोस्ट पर हम आपको प्रूफ आईडी के साथ बताएंगे कि आप aadhar card me date of birth kaise change kare l वैसे तो आप बिना किसी प्रूफ के भी आधार कार्ड में जन्मतिथि बदल सकते हैं, लेकिन उस बारे में हमने दूसरी पोस्ट में बताया है l
Aadhar Card me Date of birth change karne ke liye document
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आपके पास कोई एक दस्तावेज होना चाहिए, जिसमें आप की जन्मतिथि सही लिखी हो l नीचे हमने कुछ दस्तावेज बताए हैं, जिनमें से एक भी दस्तावेज अगर आपके पास होता है, तो आप आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड में जन्मतिथि बदल सकते हैं l
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जन्म प्रमाण पत्र
- SSLC प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
- Group A Gazetted Officer द्वारा Birth certificate
- जन्म तिथि वाला फोटो आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- किसी भी सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी मार्कशीट
- सरकारी फोटो पहचान पत्र जिसमें जन्म तिथि हो
- स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी)/School Leaving Certificate, जिसमें नाम और जन्म तिथि हो l
बताए गए इन सभी दस्तावेज में से और भी ऐसे दस्तावेज हैं जिसके तहत आधार कार्ड में सुधार जन्मतिथि 2024 के लिए आवेदन किया जा सकता है l वह दस्तावेज जानने या बिना किसी दस्तावेज़ के Update Aadhar card without proof पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें l इनमें से कोई भी एक दस्तावेज जिनमें आप की जन्मतिथि सही लिखी है, उसे आप संभाल कर रखें l आवेदन के समय उस दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी l
Aadhar card me dob kaise change kare online
आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि है और आप उसे सही करवाना चाहते हैं, तो यह काम आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं l लेकिन ध्यान दें कि आप तभी आधार कार्ड को घर बैठे सुधार सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं, जबकि आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक हो l क्योंकि आधार अपडेट करने से पहले उसे वेरीफाई करना होता है, तभी हम आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आवेदन कर सकते हैं l
- E shram card delete kaise kare
- Pradhan mantri mudra yojana 2024
- गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
आधार कार्ड अपडेट नहीं होगा यदि
अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, या जो मोबाइल नंबर लिंक है वह डीएक्टिवेट है, तो इस दशा में आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट नहीं कर सकते l इसके लिए सबसे पहले आपको आधार केंद्र जाकर मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा l
आधार कार्ड में जन्म तारीख सुधारने की प्रक्रिया
जैसा कि हम ने बताया कि हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन aadhar card me date of birth kaise change kare तो इसके लिए सबसे पहले आपको कोई एक डॉक्यूमेंट चुन लेना है, उसके बाद आप आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपने पास रखें और फिर UIDAI के नए पोर्टल myAadhaar पर जाकर आधार कार्ड में सुधार जन्मतिथि 2024 के लिए आवेदन करें l
aadhar card me date of birth kaise change kare
दोस्तों आधार कार्ड में जन्म तारीख बदलने की प्रक्रिया अब बदल दी गई है l अब से आपको नए तरीके से आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलना होगा, जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है l
- आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्मतिथि बदलने के लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई के नए पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
- उसके बाद Login पर क्लिक करके आधार नंबर और ओटीपी डाल कर Login करें
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का Dashboard खुलेगा –
- अब आपको Update Aadhaar Online पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार के विकल्प खुलेंगे –
- इनमें से आपको Date of Birth सिलेक्ट करना है, आप चाहे तो इसके साथ Name सेलेक्ट करके उसमें भी सुधार कर सकते हैं
- अब आपको Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करना है
- अब आपको इस फॉर्म में –
- Calendar से सही जन्मतिथि का चयन करना है
- फिर proof के तौर पर कोई एक दस्तावेज सिलेक्ट करके अपलोड करना है
- अब Next बटन पर क्लिक करें
- अब आपको आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधारने के लिए कर रहे आवेदन हेतु ₹50 शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है
- अब आपको Make Payment पर क्लिक करके PayTm, Debit card, Net Banking, Wallet में से किसी एक Payment Gateway का इस्तेमाल करके ₹50 शुल्क का भुगतान करना है
- ध्यान दें – जब आप पेमेंट कर रहे हो तो पेज को Refresh बिल्कुल ना करें और लोड होने दें, जब Acknowledgment slip आपके पास आने खुल जाएगी, तो इसका अर्थ है कि आपने सफलतापूर्वक शुल्क का भुगतान कर दिया है
- Payment successfully paid हो जाने के बाद आपका आवेदन भी सफलतापूर्वक हो जाता है
- अब आपको Go to Dashboard पर क्लिक करना है
तो दोस्तों इस प्रकार से आप आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l आइए अब जानते हैं कि आप अपने आवेदन की स्थिति कैसे देख सकते हैं l
Check aadhaar update status
- अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको वापस से Dashboard पर आना है
- पेज को नीचे की तरफ ले जाए और Request टैब में आप अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति देख सकते हैं
- जैसे ही aadhaar update status complete हो जाता है तो status में Completed update हो जाएगा
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया aadhar card me date of birth kaise change kare इसी के साथ आधार कार्ड में सुधार जन्मतिथि 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें एवं आधार कार्ड में जन्म तारीख सुधारने की प्रक्रिया A to Z हमने आपको बता दी है l उम्मीद करते हैं कि aadhar card me date of birth kaise change kare आपको अच्छी तरह से समझ आ चुका होगा l यदि आवेदन के समय कोई परेशानी आए तो आप हमें तुरंत कमेंट करें l
FAQs – aadhar card me date of birth kaise change kare
आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कितनी बार चेंज हो सकती है
दोस्तों आप आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ मात्र दो बार ही चेंज करवा सकते हैं l
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पैन कार्ड, पासपोर्ट, मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा जारी मार्कशीट व अन्य दस्तावेज को अपलोड करके आप आधार कार्ड में जन्मतिथि बदल सकते हैं l
क्या हम आधार कार्ड में जन्म तिथि और पता एक साथ बदल सकते हैं
जी हां दोस्तों आप एक ही आवेदन में जन्मतिथि और पता दोनों बदल सकते हैं l इसके लिए केवल आपके पास प्रूफ के तौर पर बताए गए दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज होना अनिवार्य है l