Account Freeze meaning Application in Hindi : जानिए फ्रीज खाता क्या होता है और इसे सही कैसे करें | अकाउंट फ्रीज मीनिंग इन हिंदी | अकाउंट फ्रिज का मतलब क्या होता है? | Bank account freeze rules Hindi | Unfreeze Account meaning in Hindi | अकाउंट फ्रीज एप्लीकेशन | Bank Account Freeze Application in Hindi | बैंक अकाउंट ब्लॉक क्यों होता है? | बैंक अकाउंट फ्रीज होने से कैसे बचाएं
दोस्तों आज हमारे देश में अक्सर हर कोई ही बैंक खाता खुलवाता है l स्कूल के बच्चों से लेकर सरकारी कर्मचारी तक के लोगों को एवं मजदूरों को भी अब बैंक खाते की ऐसी आवश्यकता पड़ती है कि प्रतिदिन हर एक बैंक में भीड़ रहती है l इस मामले में वह लोग सबसे ज्यादा गंभीर हो जाते हैं जिनका खाता फ्रीज कर दिया जाता है और उन्हें पता ही नहीं चलता कि अब वह कैसे अपने खाते को Activate कर पाएंगे l
Account Freeze meaning Application in Hindi
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Account Freeze meaning Application in Hindi | जानिए फ्रीज खाता क्या होता है और इसे सही कैसे करें, अकाउंट फ्रिज का मतलब क्या होता है? दोस्तों अगर आप का भी खाता फ्रीज हो गया है और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आप कैसे खाते को सही करें, तो इसलिए यह आर्टिकल पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है l अक्सर देखा जाता है कि लोग बैंक से काफी लंबे समय तक लेनदेन करना बंद कर देते हैं, जिसके कारण उन्हें यह समस्या आरती है l
Unfreeze Account meaning in Hindi overview
Topic | Account Freeze meaning Application in Hindi |
Organization | All Private & Govt Banks |
Article type | Bank Account |
Account type | Savings Account |
Activate process | Offline |
Duration | within 2 Days |
Requirements | Aadhaar & PAN |
Home Page | right50.com |
फ्रीज खाता क्या होता है और इसे सही कैसे करें
दोस्तों बैंक में जब हम खाता खुलवाते हैं तो अक्सर हमारे पास पैन कार्ड नहीं होता l हम केवल आधार कार्ड की फोटोकॉपी लगाकर खाता खुलवा लेते हैं और ना ही अपने खाते में मोबाइल नंबर लिंक करवाते हैं l जब भी किसी प्रकार की जरूरत पड़ती है तो हम बैंक जाकर ही पैसे निकालते हैं और शाखा जाकर ही पैसे जमा करते हैं l यदि यह सभी चीजें हम लंबे समय तक नहीं करते तो हमारा खाता फ्रीज कर दिया जाता है l
खाता फ्रीज होने का मतलब यह है कि उसे Temporary deactivate कर दिया जाता है l उस खाते में जितने भी पैसे हैं वह सुरक्षित रहते हैं परंतु उसे निकाला नहीं जा सकता, जब तक कि उसे Unfreeze ना कर दिया जाए l तो अगर आप भी अपने खाते से लेन-देन नहीं कर पा रहे हैं और बैंक वाले बता रहे हैं कि खाता फ्रीज हो गया है तो उसे जल्दी से जल्दी एक्टिवेट कराएं l जिसका प्रोसेस आगे बताया गया है l
Bank account freeze rules Hindi
दोस्तों हमारा बैंक खाता यूं ही फ्रीज नहीं कर दिया जाता, बल्कि इसके कुछ कारण होते हैं l सामान्यता नागरिकों के खाते निम्न कारणों की वजह से फ्रीज किया जाता है :
- बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक ना होना
- बैंक खाते से पैन कार्ड का लिंक ना होना
- Minor to Major हो जाना
- लंबे समय तक ट्रांजैक्शन ना करना
दोस्तों इन्ही कारणों में से किसी एक कारण की वजह से आपका खाता फ्रीज हो जाता है और आपको पता नहीं चलता l अब आगे यह भी जान लेते हैं कि हम कैसे अपने खाते को फ्रीज होने से बचा सकते हैं और जिन लोगों के खाते फ्रीज हो गए हैं उन्हें क्या करना चाहिए l
बैंक अकाउंट फ्रीज होने से कैसे बचाएं
दोस्तों यदि आपका खाता अभी एक्टिवेट है और आप चाहते हैं कि वह कभी फ्रीज ना हो, तो इसके लिए सबसे पहले आप सभी डाक्यूमेंट्स तैयार करें जैसे :
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
इसके बाद आप अपने बैंक खाते में विजिट करें और उन्हें बताएं कि आप अपने खाते की Full KYC कराना चाहते हैं, इसके लिए इन सभी डाक्यूमेंट्स को जमा करें l 2 दिन के अंदर आपका खाता फुल एक्टिवेट कर दिया जाएगा और उसके बाद कभी भी आपका बैंक खाता फ्रीज नहीं होगा l
- Online learning licence kaise banaye
- समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
- बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें
बैंक अकाउंट Unfreeze कैसे करें
दोस्तों अगर आप का खाता फ्रीज हो गया है तो सबसे पहले आप ऊपर बताए गए दस्तावेजों को कंप्लीट करें l इसके बाद नीचे जिस तरह से एक आवेदन पत्र लिखा गया है, उसी प्रकार आवेदन पत्र लिखें l आवेदन पत्र के साथ सभी बताए गए दस्तावेजों को अपने बैंक शाखा में जमा करें l 2 दिन के अंदर आपके खाते को एक्टिवेट कर दिया जाएगा और आपका लेन-देन फिर से शुरू कर दिया जाएगा l
अकाउंट फ्रीज एप्लीकेशन
दोस्तों अपने बैंक खाते को unfreeze करने के लिए आपको एक आवेदन पत्र भी लिखना होगा, जिस का सही तरीका नीचे बताया गया है l
Account Freeze meaning Application in Hindi
सेवा में
श्रीमान खाता प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक
शाखा भंवरी
गोरखपुर मध्य प्रदेश
विषय : बैंक खाते को पुनः सक्रिय करने बाबत !
महोदय जी
मैं आपके बैंक का एक ग्राहक हूं, जिसका खाता क्रमांक : 5466***** एवं ID 6460*566 महोदय मैंने लंबे समय तक अपने खाते से ट्रांजैक्शन नहीं किया था, जिस कारण मेरा खाता फ्रीज कर दिया गया है l मुझे अपने बैंक खाते की आवश्यकता है l
अतः आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द मेरे खाते को फ्रीज करें l इसके लिए संलग्न दस्तावेजों की छाया प्रति आवेदन के साथ लगा दी है l
धन्यवाद
भवदीय
राजेश तिवारी
खाता संख्या : 5466*****
मोबाइल नंबर : 649*****
दिनांक : 28/08/2023
बैंक अकाउंट ब्लॉक क्यों होता है
दोस्तों बैंक अकाउंट ब्लॉक होने की कई वजहों में से एक वजह ये हो सकती है कि आपने अपने बैंक खाते की ekyc लम्बे समय रहते नहीं कराई थी l इसीलिये हम हमेशा यही recommend करेंगे कि अपने बैंक खाते के साथ जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड & पैन कार्ड लिंक करा लें, वरना कभी न कभी आपको इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Account Freeze meaning Application in Hindi : जानिए फ्रीज खाता क्या होता है और इसे सही कैसे करें | अकाउंट फ्रीज मीनिंग इन हिंदी | अकाउंट फ्रिज का मतलब क्या होता है? | Bank account freeze rules Hindi | Unfreeze Account meaning in Hindi | अकाउंट फ्रीज एप्लीकेशन .. उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी जल्दी अपने खाते को एक्टिवेट करा लेंगे, यदि कोई समस्या है तो कमेंट करें l
FAQs related to Account Freeze meaning Application in Hindi
अकाउंट फ्रिज का मतलब क्या होता है?
दोस्तों अकाउंट फ्रीज होने का मतलब यह है कि आपके खाते को कुछ समय के लिए सस्पेंड किया जा रहा है l या आप इसे टेंपरेरी डीएक्टिवेट भी कह सकते हैं l इसके लिए आपके खाते को बंद नहीं किया जाता, बस उसमें से ट्रांजैक्शन रोक दिए जाते हैं l
बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है कैसे करें चालू?
बैंक खाता फ्रेश हो चुका है तो उसे चालू करना बेहद आसान है l पहले बता दे कि कि इसके लिए कम से कम आपको 2 दिन का समय लगेगा l ऊपर बताए गए जो दस्तावेज हैं उन्हें कंप्लीट करके अपने बैंक शाखा में जमा कर दें, ध्यान रहे कि पैन कार्ड भी देना आवश्यक है, तभी आपका खाता फुल एक्टिवेट किया जाएगा l
क्या हम फ्रीज अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं?
जी नहीं! दोस्तों जब तक आप अपने फ्रीज अकाउंट को unfreeze नहीं करा लेते, आप अपने खाते को बंद नहीं करा सकते l यदि आप अपने पुराने खाते को बंद कराना चाहते हैं तो पहले उसे activate कराएं, तत्पश्चात उसे बंद किया जा सकता है l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |