Aadhar card me dob change kaise kare 2023 | आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें 2023 | दूसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें | जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज | डेट ऑफ बर्थ कितनी बार चेंज हो सकती है | आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें 2023 | आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें 2023 | आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे बदलें | आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कितनी बार चेंज हो सकती है | आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार कैसे होगा | आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने Online | आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज 2023 | आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे चेक करें
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Aadhar card me dob change kaise kare 2023 . दोस्तों अगर आप के आधार कार्ड में भी जन्म तिथि पूरी तरह से नहीं लिखी है तो आप उसे जल्दी से जल्दी सही करा लीजिए वरना आपको दूसरे डाक्यूमेंट्स बनाने में परेशानी होगी l आधार कार्ड में जन्मतिथि का सही होना बेहद जरूरी है l आधार कार्ड की बुनियाद पर ही हमारा पैन कार्ड बनाया जाता है और पैन कार्ड के बेस पर ही बैंक खाता खोला जाता है l हर एक दस्तावेज आपस में Interconnected है, इसीलिए सभी दस्तावेज में हमारी जानकारी सही होना चाहिए l
Aadhar card me dob change kaise kare 2023
Aadhar card me dob change kaise kare 2023 : दोस्तों आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलना काफी आसान है l पहले हमें आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आधार केंद्र जाना पड़ता था लेकिन जिसको जिसको जानकारी हुई उसने अब घर बैठे आधार कार्ड में जानकारी सही करना शुरू कर दिया है और आज हम आपको वही प्रक्रिया बताएंगे कि किस प्रकार आप घर बैठे आधार कार्ड में जन्मतिथि बदल सकते हैं l
Aadhar card me dob change kaise kare 2023 overview
Topic | Aadhar card me dob change kaise kare 2023 |
Organization | UIDAI |
Article type | Aadhaar Update |
Process | Online |
Correction | Date of Birth |
Charges | 50/- |
Session | 2023 |
Official website | myaadhaar.uidai.gov.in |
जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
नीचे बताये गए दस्तावेजों में से कोई एक दसतावेज़ आपके पास होना चाहिए और उसमे आपकी सही जन्म तिथि लिखी होनी चाहिए l तभी आप आधार कार्ड में जन्म तिथि सही करा सकते हैं l
Aadhar card me dob change kaise kare online
ऑनलाइन आधार कार्ड में जन्मतिथि संशोधन कैसे करें, इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है जिसे पढ़ने के बाद आप भी घर बैठे आधार कार्ड में जन्मतिथि सही करा सकते हैं –
- आधार कार्ड में जन्मतिथि सही कराने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है
- उसके बाद Login पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा –
- इस फॉर्म में आपको आधार नंबर डालना है, कैप्चा भरना है
- उसके बाद Send OTP पर क्लिक करके ओटीपी को दर्ज करें
- अब Login पर क्लिक करें
- अब आप जो भी करेक्शन कराना चाहते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करें’
- अब आपको अपना सही जन्मतिथि भरना है
- उसके बाद proof के तौर पर कोई एक दस्तावेज अपलोड करना है, जिसका अधिकतम साइज 2mb होना चाहिए
- अब आपको preview बटन पर क्लिक करना है
- उसके बाद captcha भरकर send otp पर क्लिक करें
- अब OTP डालकर make payment पर क्लिक करो
- अब आप जिस भी payment gateway से आवेदन शुल्क का भुगतान करना चाहते हैं, उसका चयन करें
- successfully payment हो जाने के बाद payment reciept save करके रख लीजिए
- अब आपने सफलतापूर्वक आधार कार्ड में जन्मतिथि सही कराने के लिए आवेदन कर दिया है
- आपको आखिर में acknowledgement slip जरूर save कर देनी है
आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें 2023
दोस्तों बताए गए तरीके को फॉलो करके आप दूसरी बार भी आधार कार्ड में जन्मतिथि बदल सकते हैं l एक बात का खास ध्यान रखें कि दूसरी बार आधार कार्ड में जन्मतिथि संशोधन सही से करें, अन्यथा तीसरी बार जन्मतिथि में संशोधन करने का मौका नहीं दिया जाएगा l
- देश के टॉप 5 सरकारी बैंक जहाँ खाता खुलने के साथये सुविधाएँ फ्री
- बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें
- HDFC Bank Account close kaise kare
- Bina Pan card ke Bank Account kaise khole
Conclusion
इस तरह से आप आसानी से आधार कार्ड में जन्मतिथि सही करा सकते हैं l इसके लिए आपको मात्र ₹50 शुक्र का भुगतान करना होता है l और आधार कार्ड में अपडेट होने के लिए 3 दिन से लेकर 90 दिन तक भी लग सकते हैं l उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो, आधार कार्ड अपडेट से संबंधित अन्य सहायता के लिए हमारी पुरानी पोस्ट जरूर पढ़ें l
FAQs – Aadhaar card me date of birth kaise change kare
आधार कार्ड में कितनी बार जन्मतिथि सही कर सकते हैं?
दोस्तों आप आधार कार्ड में मात्र दो बार जन्मतिथि सही करा सकते हैं इसके बाद आप आधार कार्ड में जन्मतिथि में सुधार नहीं करा सकते l
आधार कार्ड को अपडेट होने में कितना समय लगता है?
आधार कार्ड को अपडेट होने में कम से कम 3 दिन का समय लगता है l यदि 2 सप्ताह बाद भी आपका आधार कार्ड अपडेट ना हो तो आप फिर से आधार अपडेट की रिक्वेस्ट कर सकते हैं
मेरे पास जन्म तिथि सही कराने के लिए कोई भी दस्तावेज़ नहीं है अब कैसे सही होगा?
दोस्तों इसका भी एक रास्ता है l इसके लिए आपको मात्र एक Enrollment form भरकर किसी सरकारी ऑफिसर से सिग्नेचर कराना है l इसके बाद आप बिना किसी सबूत 1 दस्तावेज के आधार कार्ड में जन्मतिथि सही करा सकते हैं l इसका कंपलीट प्रोसेस जानने के लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |