Pan card download kaise kare 2023 | UTI से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें | Pan card print kaise nikale | Pan card softcopy | e pan card download kaise kare
Pan card download kaise kare 2023 : पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है l आज के समय में पैन कार्ड की सबसे ज्यादा जरूरत हमें बैंकिंग क्षेत्र में होती है l इसके अलावा भी पैन कार्ड के और भी बहुत से उपयोग होते हैं l अक्सर देखा जाता है कि जब हमें किसी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है तो वह दस्तावेज हमारे पास नहीं होता l ऐसी स्थिति में हमें वापस घर की ओर जाना होता है और उस दस्तावेज को लाना पड़ता है, इन सब में हमारा टाइम भी खराब होता है और जो काम होने वाला था वह भी delay हो जाता है l
पैन कार्ड (Permanent Account Number card) एक ऐसा कार्ड होता है जिसमें हमारे बैंक की सभी जानकारी, निवेश का विवरण और हमारे आए वाकड़ से संबंधित जानकारी लिंक होती है l बिना पैन कार्ड के तो आज के समय में बैंक खाता खुलवाना असंभव हो चुका है और बिना पैन कार्ड के जीएसटी कार्य में भी बहुत उलझन हो जाती है l यदि कभी भी आपके पास पैन कार्ड ना हो और आप उसे अपने मोबाइल से डाउनलोड करना चाहे तो यह आप मात्र 2 मिनट में कर सकते हैं l
Pan card download kaise kare 2023
आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Pan card download kaise kare 2023. पैन कार्ड तो वैसे हम सभी का बना हुआ है, लेकिन कई जगह में जब हमें पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है तो हमारे पास पैन कार्ड नहीं होता जिसमें हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर आपको पता चल जाए कि Pan card download kaise kare 2023 तब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं होगी, आप कहीं पर भी आसानी से Pan card download कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं l
e pan card download kaise kare overview
Topic | Pan card download kaise kare 2023 |
Organization | Income Tax Department, India |
Documents | Pan card |
Article type | Document download |
Process | Online |
Charges | nill |
format | |
Official website | incometax.gov.in |
Physical Pan card ना होने पर क्या करें
दोस्तों यदि आप ऐसी कंडीशन में है कि आपके पास पैन कार्ड नहीं है; आप चाहे बैंक में हो या किसी अन्य कार्यवाही या कार्यालय में l इस तरह की कंडीशन में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है l क्योंकि यदि आपके पास पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी नहीं है तो आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके भी काम चला सकते हैं l यदि आपको पैन कार्ड की फोटो कॉपी जमा करना हो तो आप मोबाइल में डाउनलोड किए गए पैन कार्ड की कॉपी का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं l
UTI से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों Pan card download करना काफी आसान है l इसके लिए आपके पास केवल मोबाइल अथवा कंप्यूटर होना चाहिए l पैन कार्ड आपको पीडीएफ फॉर्मेट में digital copy के रूप में दिया जाता है, जिसका आप उपयोग कर सकते हैं और इसे प्रिंट करा कर फिजिकल पैन कार्ड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं l पैन कार्ड डाउनलोड आप 2 तरीकों से कर सकते हैं, पहला तरीका है कि आप utiitsl की वेबसाइट पर जाकर Pan card download कर सकते हैं और दूसरा तरीका है कि आप incometax.gov.in पर जाकर भी आप पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं l
इन चीजों के बिना नहीं कर सकते Pan card download
Pan card download kaise kare 2023 : दोस्तों यदि आपके पास निम्न चीज नहीं है, तो आप Pan card download नहीं कर पाएंगे l Pan card download करने के लिए जिन चीजों की जरूरत होती है, वह नीचे बताई जा रही है –
- मोबाइल नंबर
- Permanent Account Number (Pan card)
- Aadhaar card
Pan card download kaise kare 2023
Pan card download kaise kare 2023 : दोस्तों अगर आप के पास पैन कार्ड है और आप मोबाइल में e pan card download करना चाहते हैं, ताकि इमरजेंसी में पैन कार्ड ना होने पर आप इसी से काम चलाएं, तो नीचे हमने बताया है कि किस प्रकार आप Pan card download kaise kare 2023 तो आइए जानते हैं –
- Pan card download करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना है
- आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा –
- इस फॉर्म में आपको Pan number, Aadhaar Number & Date of Birth भरना है
- उसके बाद नीचे दिए गए terms को tick करके captcha भरना है
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें
- इसमें आपको पहले Verification करना होगा जिसके लिए, OTP की जरूरत होगी
- OTP आप चाहे तो ईमेल आईडी, या मोबाइल नंबर में प्राप्त कर सकते हैं
- मेरे अनुसार आपको ईमेल आईडी का चयन करना चाहिए
- उसके बाद terms को टिक करके Generate OTP पर क्लिक करें
- अब आपको ओटीपी डालकर Validate पर क्लिक करना है
- अब आपको Download E Pan pdf पर क्लिक करना है
- अब आपका Pan card download होना शुरू हो चुका है l
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़े ही आसानी से मात्र 2 मिनट में Pan card download कर सकते हैं l Pan card pdf download होने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो, पहले पासवर्ड देना होगा l Pan card pdf open करने हेतु password नीचे बताया गया है, पासवर्ड डालकर आप पैन कार्ड पीडीएफ खोल सकते हैं l
UTI से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
Pan card download kaise kare 2023 : दोस्तों अभी आपने NSDL पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानी है l यदि आपने एनएसडीएल से पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है और आपने UTI portal से पैन कार्ड बनाया था, तो नीचे जो बताई गई प्रक्रिया है उसे फॉलो करने पर आप UTI ते पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं l आइए जानते हैं कि UTI से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- UTI से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको pan.utiitsl.com पर जाना है
- उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा
- पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको पहले अपना Permanent Account Numbe (PAN) डालना है
- उसके बाद अपनी जन्मतिथि भरें
- फिर Captch भरें, यदि जीएसटी नंबर हो तो वह भी दर्ज करें
- अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है
- अब आपने पैन कार्ड में जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया है उसमें ओटीपी भेजा जाएगा
- ओटीपी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें
- अब आपके मोबाइल में sms के माध्यम से एक लिंक भेजा जाएगा
- उस लिंक पर क्लिक करते ही फिर से ओटीपी भेजा जाएगा
- ओटीपी डालकर सबमिट पर क्लिक करें
- अब आपके सामने पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो ऑप्शन खुलेंगे
- Download e Pan PDF
- Download e Pan XML
- बेहतर है कि आप पैन कार्ड को पीडीएफ के फॉर्मेट में डाउनलोड करें
- अब आपका पैन कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपना पैन कार्ड मात्र 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि यूटीआई पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया आपको अच्छी तरह समझ आ चुकी होगी l जब आप पैन कार्ड का पीडीएफ ओपन करेंगे तो उसमें पासवर्ड पूछा जाएगा l पैन कार्ड में जो जन्मतिथि आपकी खुशी हुई है वहीं जन्मतिथि आपके पीडीएफ का पासवर्ड होगा l
फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों अगर आप का पैन कार्ड UTI से issue होता है तो आप पैन कार्ड issue होने के पहले महीने तक तीन बार फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं l उसके बाद पैन कार्ड डाउनलोड करने पर आपको लगभग ₹9 शुल्क का भुगतान करना होगा l बेहतर है कि जवाब पैन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करें तो उसे अपने मोबाइल में एक फोल्डर के रूप में सेव करके रखें l
Pan card pdf open कैसे करें
दोस्तों आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी जब हम डाउनलोड करते हैं तो इसका पीडीएफ खोलने के लिए हमें पासवर्ड डालना पड़ता है l कई लोगों को नहीं पता होता कि पैन कार्ड का पीडीएफ खोलने पर हमें कौन सा पासवर्ड डालना पड़ता है, दोस्तों पासवर्ड काफी आसान है इसे याद रखने की भी कोई जरूरत नहीं है l आपको बता दें कि पैन कार्ड की पीडीएफ का पासवर्ड पैन कार्ड धारक की जन्मतिथि होती है l मतलब कि यदि किसी व्यक्ति की जन्म तारीख 18 अक्टूबर 2002 है, तो पैन कार्ड की पीडीएफ का पासवर्ड 18102002 होता है l
Download किए हुए Pan card का उपयोग कैसे करें
दोस्तों जवाब अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर लेते हैं तो उसके बाद आपको अपनी जरूरत के अनुसार इसका उपयोग करना है l यदि किसी को यह चेक करना है कि आपके पास पैन कार्ड है या नहीं या आपने पैन कार्ड बनाया है या नहीं, तो आप डायरेक्ट पीडीएफ खोल कर दिखा सकते हैं l और यदि पैन कार्ड की छाया प्रति किसी मामले में जमा करना हो तो आप उस पीडीएफ का प्रिंट आउट निकाल कर भी उपयोग कर सकते हैं l
Pan card pdf में signature validate ना हो तो…
दोस्तों जवाब पैन कार्ड का पीडीएफ ओपन करते हैं तो आप देखते हैं कि पैन कार्ड में एक जगह Signature not valid इस तरह का लिखा होता है और उसमें टिक नहीं होता l आप इसे इग्नोर करें l क्योंकि जब आप इसे कंप्यूटर के पीडीएफ सॉफ्टवेयर में खोलते हैं तो आपको उसमें ठीक लगा दिखाई देगा l उसमें आप ध्यान ना दें, उसका पैन कार्ड के valid होने से कोई लेना देना नहीं होता l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Pan card download kaise kare 2023 इसी के साथ हमने यह भी बताया कि UTI से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें . पैन कार्ड की पीडीएफ को खोलने के लिए हमें क्या पासवर्ड डालना होता है l उम्मीद करते हैं कि बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आप भी पैन कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे और इमरजेंसी पड़ने पर आप इसका जरूर उपयोग करेंगे l इसी तरह की जानकारी पाने के लिए Right50 पर जरूर visit करें l
FAQs related to UTI से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
पैन कार्ड कितने दिनों में बनता है?
पैन कार्ड को बनने में 3 से 4 दिन लगते हैं l लेकिन घर तक डिलीवरी होने में 2 हफ्ते से 3 हफ्ते भी लग सकते हैं l
पैन कार्ड का पीडीएफ कितने साइज का होता है?
पैन कार्ड का पीडीएफ 1MB से भी कम साइज का होता है l
मैंने पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है, क्या मैं पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता हूं?
दोस्तों जवाब पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं तो 2 से 3 दिनों में पैन कार्ड बनकर उसका पीडीएफ आपके दिए गए ईमेल पर भेज दिया जाता है l जब तक ईमेल पर पैन कार्ड ना आए तब तक आप पैन कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि पैन कार्ड उस समय तक नहीं बना होता l
UTI से पैन कार्ड डाउनलोड करने पर कितना चार्ज लगता है?
दोस्तों अगर आप यूटीआई पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करते हैं तो इसके लिए आपको ₹8.26 पैसे शुल्क का भुगतान करना होता है l पैन कार्ड बनने से 1 महीने तक के लिए आप निशुल्क पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं l उसके बाद पैन कार्ड डाउनलोड करने पर आपको चार्ज देना होगा l
UTI से पैन कार्ड डाउनलोड फ्री में कैसे करें
इसके लिए पैन कार्ड issue होने से लेकर 1 महीने के अंदर तक आप मात्र तीन बार फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं l उसके बाद से आप डाउनलोड करेंगे तो आपको ₹9 शुल्क का भुगतान करना होगा l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |