5 minute me e PAN Card kaise banaye : ऐसे बनाओ मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड, तुरंत करो डाउनलोड | पैन कार्ड कितने उम्र में बनता है | पैन कार्ड कहां से बनकर आता है | पैन कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है | छोटे बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनाएं | कितने साल के बच्चों का पैन कार्ड बनता है | पैन कार्ड कितने दिन में बनेगा | पैन कार्ड जल्दी कैसे बनाएं
दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड जितना जरूरी है उतना ही जरूरी अब Pan card भी हो चुका है l यदि आज के समय में आप बैंक खाता खुलवाना चाहेंगे तो बिना पैन कार्ड के बैंक अकाउंट खोलना बहुत ही मुश्किल हो चुका है l हालांकि पैन कार्ड का उपयोग सिर्फ बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए नहीं होता बल्कि इसका सही उपयोग तो टैक्स संबंधित काम के लिए होता है l तो अगर आपके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है और आपको पैन कार्ड की इमरजेंसी में आवश्यकता है तो 5 minute me e PAN Card kaise banaye यह जानने के लिए आर्टिकल आखिर तक पढ़े l
5 minute me e PAN Card kaise banaye
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 5 minute me e PAN Card kaise banaye , फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं , छोटे बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनाएं , इमरजेंसी में पैन कार्ड कैसे बनाएं , सिग्नेचर वाला और फोटो वाला पैन कार्ड कैसे बनाएं , तो दोस्तों अगर आप भी अपने परिवार के किसी सदस्य का या स्वयं का पैन कार्ड घर बैठे ऑनलाइन बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े l
e PAN Card kaise banaye overview
Topic | 5 minute me e PAN Card kaise banaye |
Organization | Income Tax Department |
Type of Card | Permanent Account Number card |
Validity | life time |
Apply mode | online |
Charges | 0/- |
Session | 2023 |
Eligibility | not required |
नुकसान | mentioned below |
Official website | www.incometax.gov.in |
pan card क्या है और यह कितना जरूरी है
अभी भारत सरकार नई तकनीकों के बारे में सीख रही है। वे सभी सरकारी काम ऑनलाइन करने के लिए इन तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। इससे सरकार और लोगों दोनों को मदद मिलती है क्योंकि उन्हें बहुत सारी मदद और जानकारी मिल सकती है। भारत में आमतौर पर पैसों का लेन-देन करने के लिए हमें पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। अगर किसी को बैंक खाता खोलना है या इनकम टैक्स भरना है तो उसके पास पैन कार्ड होना जरूरी है। यदि कोई व्यक्ति बैंक में ₹50000 से अधिक जमा करता है या पैसे से संबंधित कार्य करता है तो उसे भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |
आजकल आप एक खास कार्ड जिसे पैन कार्ड कहते हैं, ऑनलाइन बनवा सकते हैं। यह कार्ड कुछ दस्तावेजों के लिए महत्वपूर्ण है. हम सीखेंगे कि पैन कार्ड कैसे बनवाएं ताकि आपको किसी को अतिरिक्त पैसे न देने पड़ें और आपका समय भी बचे। हम आपको सिर्फ 5 मिनट में पैन कार्ड बनाने का तरीका बताएंगे।
पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण कागज है जिसकी आपको पैसों से जुड़ी कई चीजों के लिए जरूरत पड़ती है। यह आपको बैंक खाता खोलने, बैंक में ढेर सारा पैसा डालने, करों का भुगतान करने और अपने पैसे का हिसाब रखने जैसे काम करने में मदद करता है। यह एक विशेष नंबर की तरह है जो हमेशा आपके साथ रहता है।
E PAN Card ke liye documents
दोस्तों e PAN Card की सबसे बढ़िया बात यह है कि यह कम समय में बन जाता है और इसके लिए आपको दुनिया भर के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती l इसके लिए आपको मात्र निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है :
e PAC Card ke liye online apply kaise kare
कभी-कभी हमारे पास अपना पैन कार्ड नहीं होता है, लेकिन हमें इसकी तत्काल आवश्यकता होती है। ऐसे में हम Instant e PAN कार्ड बनवा सकते हैं. इसका मतलब है कि हम अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके जल्दी से पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसमें केवल 5 मिनट का समय लगता है-
- अपने मोबाइल का उपयोग करके पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए, आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा
- वेबसाइट के पहले पृष्ठ पर, Quick Links के अंतर्गत विभिन्न विकल्प हैं। Enstant E PAN विकल्प देखें और उस पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। वहां आपको (Get new e-PAN) विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा, “I confirm that” विकल्प पर क्लिक करें और फिर “Continue” पर क्लिक करें।
- अब आपके आधार कार्ड से जुड़े किसी भी मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिसे OTP बॉक्स में दर्ज करना होगा और Continue विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आपके आधार कार्ड से ली गई पूरी निजी जानकारी दिखाई देगी,
- अब आपको email ID डालना है उसके बाद Send OTP पर क्लिक करें
- OTP डालने के बाद submit पर क्लिक करें
- उसके बाद “Accept” पर क्लिक करें और “Continue” पर क्लिक करें।
- ई-पैन कार्ड Request भेज दी गई है और आपको एक Successful का मेसेज आ जायेगा ।
- तो दोस्तों इस प्रकार आप सफलतापूर्वक 5 minute me e PAN Card के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं l यदि आपको इस मामले में कोई दिक्कत आये तो कमेन्ट करें l
E PAN Card Download kaise kare
दोस्तों जैसे ही आप e PAN Card apply online कर देते हैं तो उसके 10 मिनट बाद आप अपना e PAN Card Download कर सकते हैं l e PAN Card download करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है :
- दोस्तों e PAN Card downlod करने के लिए सबसे पहले आप उसी वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद Quick Links के अन्दर Enstant E PAN पर क्लिक करें
- अब Check Status/Download PAN के अंदर Continue के बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना आधार नंबर डालकर Continue पर क्लिक करें
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, ओटीपी दर्ज करें
- उसके बाद Continue पर क्लिक करें
- अब आपके सामने E PAN Card status खुल जाएगा
- साइड की तरफ Download E PAN पर क्लिक करें
- दोस्तों अब आपका e PAN Card Download होना शुरू हो जाएगा
तो दोस्तों इस तरह से और बड़े ही आसानी से E PAN card बना सकते हैं और उसे Download कर सकते हैं l अबे यह जानते हैं कि E PAN Card PDF कैसे खोलें l
ई-पैन कार्ड का पासवर्ड क्या है
आपके द्वारा डाउनलोड किया गया पैन कार्ड एक विशेष कार्ड की तरह है जिसे आपको कंप्यूटर पर खोलना होगा। इसे खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड डालना होगा. इस स्थिति में, पासवर्ड आपकी जन्मतिथि है। जैसे आप की जन्म तिथि 28 सितंबर 2002 है तो आपका पासवर्ड 28092002 होगा l
छोटे बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनाएं
अगर आप 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कों या बच्चों – बच्चियों का पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा l जी हां 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों का पैन कार्ड ऑनलाइन नहीं बनाया जा सकता l तो अगर आपके यहां किसी छोटे बच्चे का बच्चे का पैन कार्ड बनवाना हो, तो आप पैन कार्ड के साथ बताए गए दस्तावेज को संबंधित पते पर पहुंचाएं, आपका पैन कार्ड घर के पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा l ये हैं वह दस्तावेज :
- आवेदन पत्र
- आधार कार्ड फोटोकॉपी
- आवेदन पत्र में माता या पिता की सिग्नेचर
- पिता या माता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
कितने साल के बच्चों का पैन कार्ड बनता है
पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है l मतलब की छोटे से छोटे बच्चे का भी पैन कार्ड किसी भी उम्र में बनाया जा सकता है l बेहतर है कि जब आवेदक 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु को पहुंच जाए, तो उसका पैन कार्ड ऑनलाइन मोड पर बना दिया जाए, जो कि काफी आसान है l और अगर बच्चे के पैन कार्ड की आवश्यकता हो तो आप नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर भी अपने बच्चे का पैन कार्ड वहां से बनवा सकते हैं l
पैन कार्ड कितने दिन में बनेगा
जब आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद आप के आवेदन की जांच की जाती है यदि आपने आवेदन के दौरान सभी जानकारी सही दी होगी और जो दस्तावेज अपलोड किया गया है वह भी वैध होगा तो आप का पैन कार्ड 3 दिन में बना दिया जाता है और आपको e mail के माध्यम से pdf भेज दिया जाता है l बात करें फिजिकल पैन कार्ड के घर आने की, तो अगर आपने फिजिकल पैन कार्ड के लिए भी आवेदन किया था तो 2 हफ्ते के अंदर फिजिकल पैन कार्ड आपके घर के पते पर पहुंचा दिया जाता है l
पैन कार्ड जल्दी कैसे बनाएं
कई बार देखा गया है कि बहुत से लोगों को पैन कार्ड की बहुत जल्दी आवश्यकता होती है l चाहे वह बैंक के अकाउंट खुलवाने के वक्त हो या किसी आवेदन पत्र के साथ पैन कार्ड नंबर देना हो, हमें पैन कार्ड की बहुत सख्त जरूरत पड़ जाती है l तो दोस्तों एक का भी एक तरीका है कि आप utiitsl की वेबसाइट पर जाकर e pan card के लिए आवेदन करें l
- Account Freeze meaning Application in Hindi
- Bank account KYC कराने से पहले करें यह काम
- Online learning licence kaise banaye
e PAN Card के नुकसान
दोस्तों इस तरह से आवेदन करके आपको कुछ ही मिनटों में पैन कार्ड तो मिल जाएगा, लेकिन आप इस पैन कार्ड का उपयोग हर जगह नहीं कर सकते l बेहतर है कि आप NSDL से पैन कार्ड के लिए आवेदन करें जिसमें आपको फिजिकल पैन कार्ड की फैसिलिटी भी मिलती है l साथ ही पैन कार्ड 3 दिन में बना कर आपको e mail कर दिया जाता है और फिजिकल पैन कार्ड दो हफ्ते के अंदर घर पहुंचा दिया जाता है l
e PAN Card बनाकर पैसे कैसे कमाए
दोस्तों यदि आप पैन कार्ड बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह काफी आसान है आपको बता दें कि e-pan कार्ड सभी लोगों के लिए बिल्कुल फ्री है l यदि आप अपना अपने घर में से किसी का या अपने दोस्तों का e-pan कार्ड बनाते हैं तो आप इसके लिए उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं और इस तरह से आप हर रोज के 200 से लेकर 500 रुपए तक कमा सकते हैं l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि 5 minute me e PAN Card kaise banaye : ऐसे बनाओ मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड, तुरंत करो डाउनलोड | पैन कार्ड कितने उम्र में बनता है | पैन कार्ड कहां से बनकर आता है | पैन कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है … उम्मीद करते हैं किस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड की आवेदन कर पाएंगे l पैन कार्ड , आधार कार्ड , बैंकिंग संबंधित जानकारी के लिए हमसे जुड़ें l
FAQs – 5 minute me e PAN Card kaise banaye
पैन कार्ड कहां से बनकर आता है?
पैन कार्ड किसी केंद्र से बनकर नहीं आता या जिले से बनकर नहीं आता, बल्कि पैन कार्ड NSDL के हेड ऑफिस से बनकर आता है l जिसका पता हमने नीचे दिया है l आपको बता दें कि इसी पते पर पैन कार्ड के फिजिकल डॉक्यूमेंट को भेजना होता है, जिससे ऑफलाइन मोड पर पैन कार्ड के लिए आवेदन स्वीकार किया जाता है l Address : पैन कार्ड के पीछे लिखा हुआ है देख लो!
पैन कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है?
पैन कार्ड आप चाहे ऑनलाइन बनवाएं या ऑफलाइन यह बिल्कुल भी निशुल्क नहीं है l अगर आप खुद ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपको कुल 106.90 रुपए का भुगतान करना होगा l वहीं अगर आप CSC से यह साइबर से पैन कार्ड बनवाते हैं तो आपको 106.90 के साथ सर्विस चार्ज भी देना होगा l बेहतर है कि आप स्वयं ही पैन कार्ड के लिए आवेदन करें, जिसकी प्रक्रिया हमने पहले भी बता दी है l
e PAN card कितने रुपए में बनता है?
दोस्तों e PAN Card के लिए एक भी रुपए शुल्क नहीं लिया जाता l बल्कि आप निशुल्क ही घर बैठे e PAN card बना सकते हैं l
Telegram Group | Click Here |
Right 50 Home | Click Here |